Movie prime

गया में लोजपा (रामविलास) के नेता मोहम्मद अनवर की गोली मारकर हत्या

 
z

बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा (रामविलास) के नेता मोहम्मद अनवर की सैलून में बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं। हत्या के बाद बदमाशों ने पिस्टल और बाइक दोनों वहा छोड़ दी और किसी और का बाइक छीनकर भाग निकले. 

murder of rljp leader mohammad anwar in gaya | गया में राहगीर की बाइक छीनकर  भागे बदमाश, कार में शव रखकर किया हाईवे जाम - Dainik Bhaskar

ये घटना आमस थाना क्षेत्र की है. सुबह के समय मोहम्मद अनवर खान अपने बेटे के साथ बाल कटवाने सैलून गए थे. अनवर आमस थाना क्षेत्र के सिहूली गांव के रहने वाले थे. वह जनता दल यूनाइटेड से शेरघाटी विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के सदस्य थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद अनवर खान अपने बेटे के साथ बाल कटवाने सैलून गए थे. उसी समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें तीन गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ कर भाग गए. बाद में हाइवे पर एक राहगीर की उन्होंने बाइक छीन ली और फिर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर शव रखकर जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.