चुनाव से पहले शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: 8000 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
Nalanda: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नालंदा में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में पुलिस और मद्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों की विदेशी शराब जब्त की गई है। दो हाईवा ट्रकों में झारखंड से बिहार लाई जा रही लगभग 8000 लीटर विदेशी शराब को नालंदा पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।
घटना नूरसराय के मुजफ्फरपुर गांव के पास सरमेरा-बिहटा फोरलेन की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में शराब झारखंड से पटना लाई जा रही है। सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। जैसे ही संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश हुई, ट्रक चालकों ने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रकों में गिट्टी की आड़ में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब मिली, जिसकी कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने जानकारी दी कि ये शराब झारखंड के धनबाद से बिहार के वैशाली ज़िले में भेजी जा रही थी। यह आशंका जताई जा रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए इस शराब को बड़े माफियाओं तक पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो GPS डिवाइस, दो मोबाइल फोन, और दोनों हाईवा ट्रक को जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद पहाड़ी निवासी राजेंद्र कुमार साह और बिहार के जमुई ज़िला के गढही थाना क्षेत्र के अशोक कुमार साह के रूप में की गई है।
फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है और जल्द ही फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक का पता लगा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि संजय कुमार जायसवाल, डीएसपी-2बी ने कहा, शराबबंदी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। गुप्त सूचना के आधार पर ये बड़ी कार्रवाई हुई है। हम जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य लोगों तक भी पहुंचेंगे।







