बिहार में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 बोगियां पुल से नदी में गिरीं, रेल यातायात ठप
Bihar rail accident: बिहार में एक भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है, जिससे रेल महकमे में हड़कंप मच गया। जमुई जिले के जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर शनिवार देर रात सीमेंट लदी एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी की कुल 17 बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि तीन डिब्बे पुल से नीचे नदी में जा गिरे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 12 बजे टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ (बथुआ) नदी पर बने पुल संख्या 676 पर हुआ। जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। दुर्घटना में तीन बोगियां सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गईं, जबकि दो डिब्बे पुल पर ही टूटकर अलग खड़े रह गए। इसके अलावा करीब एक दर्जन डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते हुए डाउन ट्रैक पर आ गए, जिससे डाउन लाइन पूरी तरह जाम हो गई।
हादसे के कारण रात 12 बजे से ही जसीडीह–झाझा रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप है। झाझा और जसीडीह स्टेशन पर कई यात्री और मालगाड़ियां रोक दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। अंधेरा होने के कारण शुरुआती दौर में नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो सका है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ बिप्ला बोरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विशेष राहत एवं बहाली टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं और जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

फिलहाल राहत और बहाली का कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।







