Movie prime

समोसा बना दो दोस्तों के खून का प्यासा, कारण जान हो जाएंगे हैरान

 
samosa

Bihar: इस वक़्त की बड़ी खबर ऐसी है, जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, बिहार के आरा जिले में दो दोस्तों के बीच उस वक़्त खुनी मारपीट की वारदात सामने आई है। जब दोनों समोसे खाने के लिए गए और फिर बारी आई पैसे देने की। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई दोनों का कहना था की उसके पास पैसा नहीं है तुम दो। देखते ही देखते यह बहस बड़ा रूप ले लिया। 

जिसके बाद एक युवक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं, दूसरे युवक ने भी ईंट उठाकर उसके सर पर मार दिया दिया। दोनों के बीच बढ़ते झगड़े को देखत हुए स्थानीय लोगों ने दोनों को अलग कराया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी इलाज चल रही है। 

यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के भलहीपुर की बताई जा रही है। दोनों युवक की पहचान सोनू कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है। ये दो दोस्त नवादा थाना के पूर्वी गुमटी के पास भूक लगने पर समोसा खाने गए थे। पैसे न होने की वजह से दोनों में झगड़ा हो गया। 

वहीं, घायल सोनू ने कहा कि समोसा खाने के बाद पैसा देने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बात इतनी आगे बढ़ गई कि चंदन ने ब्लेड से उसपर हुम्ला कर दिया। जिसे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने भी उसके सर पर ईंट मार दिया। 

हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि ब्लेड से कटने के कारण गहरा घाव बन गया है और इसी वजह से इतना खून बना है। और दूसरे युवक के सर में गंभीर चोट लगा है। लेकिन दोनों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया और खतरे से बाहर है।