Movie prime

बिहार और झारखंड के वांटेड नक्सली कमांडर वीरेंद्र यादव उर्फ मरकज बाबा गिरफ्तार

 
markaj baba

बिहार और झारखंड के वांटेड नक्सली कमांडर वीरेंद्र यादव उर्फ मरकज बाबा को बिहार पुलिस की एसटीएफ, झारखंड पुलिस व एनआईए ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मरकज बाबा पर बिहार और झारखंड में लगभग दर्जन भर मामले दर्ज थे. मरकज बाबा पर झारखंड सरकार की ओर से 25 लाख रुपये और एनआईए द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 

Aurangabad News: पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली मरकस बाबा, उधर सिपाही भर्ती का  फॉर्म भरने गई युवती का अपहरण - aurangabad crime news naxali arrest  kidnapping of girl in goh - Navbharat Times

रिपोर्ट्स के मुताबिक मरकज बाबा के खिलाफ बिहार और झारखंड में लगभग एक दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा कि यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में ढिबरा थाना एवं एसटीएफ सहित सशस्त्र बल के द्वारा की गई. जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. इस कार्रवाई में 30 लाख का इनामी शीर्ष माओवादी नेता गिरफ्तार हुआ है.