यूपी के कानपुर में दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक की मौत
यूपी के कानपुर में स्थित जाजमऊ इलाके में पानी के पाउच से छींटे पड़ जाने पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों समुदायों के लोगों के बीच में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के हालात बने हुए हैं. ऐसे में घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है.
आपको बता दे कि 25 वर्षीय पिंटू निषाद का पैर सड़क पर पड़े पानी के पाउच पर पड़ गया और उसकी छींटे दूसरे युवक पर पड़ गई. जिसके बाद देखते ही देखते दो संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और हंगामा होने लगा. वही दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. वही पत्थरबाजी में पिंटू बुरी तरह घायल हो गया फिर उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में 4 थानों की फोर्स के साथ एसपी सिटी एएसपी मौके पर स्थिति को काबू करने में जुटे हुए हैं वही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पहले भी झगड़ा हुआ था लेकिन जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने नही की थी कार्यवाही.







