UP के CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला नाबालिग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली. धमकी भरा यह संदेश रविवार शाम डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर भेजा गया था. वही इस धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया हैं. वही धमकी देने वाला शख्स नाबालिग हैं और उस नाबालिग को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ा गया है. वही उस किशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
आपको बता दे कि रविवार को उत्तर प्रदेश 112 के वॉट्सऐप नंबर 7570000100 पर एक मोबाइल नंबर से सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इस सूचना पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. आरोपी को सर्विलांस टीम और आगरा पुलिस की मदद से ट्रेस किया गया. आगरा पुलिस और लखनऊ पुलिस के माध्यम से युवक को हिरासत में लिया गया है. वही पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया है. बता दे नाबालिग आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.







