Movie prime

फुलवारी शरीफ में गोलीकांड, मोहम्मद रिहान को मारी गोली, हालत गंभीर

 

Patna: पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अल निजाम नगर से सामने आ रहा है, जहां बीती रात अपराधियों ने घर के पास ही मोहम्मद रिहान नामक युवक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद मोहम्मद रिहान को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

इस घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और हर बिंदु पर जांच किया जा रहा है। फुलवारी एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। 

फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि "हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों से भी बातचीत कर इनपुट लिए जा रहे हैं और तकनीकी जांच के माध्यम से जांच की जा रही है