मुंबई: ड्रग्स पैडलर्स के एक ग्रुप को पकड़ने गई NCB की टीम पर हमला, दो अफसर जख्मी
महाराष्ट्र में मुंबई के गोरेगांव इलाके में ड्रग्स पैडलर्स के एक ग्रुप ने सोमवार को नार्कोटिक्स क्राइम ब्यरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम को मिलाकर 5 लोंगो पर अटैक कर दिया. इस हमले के दौरान दो अफसर जख्मी हो गए, वहीं कुछ को सामान्य चोटें आई हैं.
आपको बता दे कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम जिस ड्रग पैडलर को पकड़ने गए थे उसका नाम carry mandis बताया जा रहा है. इस दौरान ड्रग पैडलर के साथ करीब 60 लोग इकट्ठा हो गए और एनसीबी की टीम पर हमला बोल दिया. वही मुंबई पुलिस ने पूरी स्थिति को संभाला और ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 तक कैरी मैनडिस और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. कैरी पर वेस्टर्न मुंबई में एलएसडी सप्लाई करने का आरोप है.
बता दे एनसीबी की टीम ने पिछले एक महीने में चार-पांच बड़े ड्रग पैडलर्स पर शिकंजा कसा है. ये ड्रग पैडलर्स अंधेरी और बांद्रा के बीच पकड़े गए हैं और उन्हीं से मिली जानकारी के बाद एनसीबी बॉलीवुड और टीवी जगत पर शिकंजा कसता जा रहा है.







