Movie prime

‘मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए’, Viral video

उत्तर बिहार के अंडरवर्ल्ड डॉन का खिताब जीतने वाले और लालगंज के पूर्व विधायक और मुन्ना शुक्ला इन्हें कौन नहीं जानता. अपराध जगत के बेताज बादशाह माने जाते हैं ये. अब इनका एक और मनमानी भरा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये खुलेआम ये कहते सुना जा सकता है कि “मुन्ना शुक्ला पैदा… Read More »‘मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए’, Viral video
 
‘मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए’, Viral video

उत्तर बिहार के अंडरवर्ल्ड डॉन का खिताब जीतने वाले और लालगंज के पूर्व विधायक और मुन्ना शुक्ला इन्हें कौन नहीं जानता. अपराध जगत के बेताज बादशाह माने जाते हैं ये. अब इनका एक और मनमानी भरा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये खुलेआम ये कहते सुना जा सकता है कि “मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए”, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मुन्ना शुक्ला और उनके समर्थक कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते सरेआम उड़ा रहे हैं.

आपको बता दें, मुन्ना शुक्ला का यह वीडियो उसी कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसको लेकर कुछ दिन पहले जमकर बवाल हुआ था और राज्य सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठे थे. 23 अप्रैल को लिए गए इस वीडियो में एक तरफ स्टेज पर लाल साड़ी में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ भीड़ में अपने लोगों के बीच मुन्ना शुक्ला झूमते नजर आ रहे है. इस दौरान भीड़ से आवाज आती है कि “मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए.

खैर अब इसे क्या कहेंगे. आम जन के लिए कोरोना का प्रोटोकॉल इतना सख्त है कि अगर गलती से भी आम जन किसी जरूरी कार्यक्रम का आयोजन कर दे तो उसकी सरेआम बेइज्जत्ति की जाती है. लेकिन ऐसा कोई प्रोटोकॉल ही नहीं बना है जो इन अपराधिक गतिविधियों में शामिल ऐसे लोग का कुछ उखाड़ पाए.

अब ये वीडियो कोरोना नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ा रहा है. खैर, इस घटना को लगभग एक सप्ताह का समय गुजर चुका है. लेकिन अब तक सिर्फ एफआईआर और जांच की खानापूर्ति के बाद मामला ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है. जो एक बार फिर साबित करता है सरकार के कानून सिर्फ आम लोगों के लिए होते हैं, बाहुबली और वीआईपी नेता इसका मजाक उड़ाते रहें, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश सरकार की तरफ से नहीं की जाती है.

दरअसल, बीते 23 अप्रैल को लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार हो रहा था. इसी मौके पर शुक्रवार की रात भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह को बुलाया गया था. इस दौरान रात भर पार्टी चली, कोरोना गाइडलाइन की ऐसी-तैसी कर दी गई और फिर यहां जमकर नाच-गाना हुआ. जिसका वीडियो सामने आने के बाद आनन फानन में मुन्ना शुक्ला, अक्षरा सिंह सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.