नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बार फिर एक्टर अर्जुन रामपाल को समन किया जारी
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपनी जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को फिर से समन जारी किया है. वही अर्जुन रामपाल 16 दिसंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश होंगे.
आपको बता दे कि ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल से पहले भी एकबार पूछताछ हो चुकी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन रामपाल से कई घंटों तक पूछताछ की थी. वही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी भी की थी. वही छापेमारी में एनसीबी ने रामपाल के ड्राइवर से पूछताछ करने के अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे. वहीं इससे पहले 19 अक्टूबर को रामपाल की दक्षिण अफ्रीकी मूल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था.







