नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के घर पर की छापेमारी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की हैं. इस कार्रवाई को बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के सिलसिले में एनसीबी की पहले से चल रही जांच का ही हिस्सा माना जा रहा है. बता दें कि अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में पहले भी उछला था. वही दूसरी एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के अलग-अलग ठिकानों पर रेड की है. इतना ही नहीं उनके ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है.
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने निकलकर आया था. इसके बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू किया. पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई एजिसिलाओस को ड्रग्स के केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. बता दे एजिसिलाओस के पास से हशीश और अल्प्राजोलाम की टेबलेट्स मिली थीं. ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं. वही दूसरी ओर एनसीबी ड्र्ग्स कनेक्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रियों रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और अन्य हस्तियों से सवाल जवाब कर चुकी है.







