छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस कैम्प पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में जारी एंटी नक्सली ऑपरेशन्स की वजह से नक्सली संगठन बौखलाए हुए हैं और लगातार हमला करने की साजिश रचते रहते हैं. ताजा मामला सुकमा का है. यहां के सिलगेर गांव में नक्सलियों ने पुलिस कैंप गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में 3 ग्रामीणों के मारे जाने की खबर मिली है. बता दे सुकमा… Read More »छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस कैम्प पर किया हमला
May 17, 2021, 16:26 IST
छत्तीसगढ़ में जारी एंटी नक्सली ऑपरेशन्स की वजह से नक्सली संगठन बौखलाए हुए हैं और लगातार हमला करने की साजिश रचते रहते हैं. ताजा मामला सुकमा का है. यहां के सिलगेर गांव में नक्सलियों ने पुलिस कैंप गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में 3 ग्रामीणों के मारे जाने की खबर मिली है.
बता दे सुकमा जिले सिलगेर इलाका नक्सल से बहुत ज्यादा प्रभावित है. यहां खुल रहे पुलिस कैम्प का विरोध करने के लिए नक्सलियों ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पांच हजार से ज्यादा आदिवासियों की भीड़ जमा की. ग्रामीण पर्चे पढ़कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाते रहे. इसी बीच नक्सलियों ने अचानक पुलिस कैंप पर फायरिंग कर दी.







