Movie prime

कमलेश हत्याकांड में नया मोड़: गुलाबबाग में लल्लू मुखिया की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस, तो आरोपी के समर्थन में उतरा पीड़ित परिवार

 
lallu mukhiya


Patna: गुलाबबाग में मंगलवार सुबह हलचल उस वक्त तेज हो गई जब पुलिस भारी दलबल के साथ निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर पहुंची। बाढ़ थाना कांड संख्या 98/2023 में नामजद आरोपी लल्लू मुखिया पर लंबे समय से कार्रवाई लटकी हुई थी। बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद वे अदालत में पेश नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए संपत्ति कुर्की का आदेश जारी कर दिया।

संपत्ति जब्ती की तैयारी पूरी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के बाहर ट्रैक्टर और दूसरे भारी वाहन पहले ही पहुंचा दिए गए हैं, ताकि ज़ब्त सामान को मौके से उठाने में कोई दिक्कत न हो। बाढ़ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि, जैसे ही मजिस्ट्रेट मौके पर उपलब्ध होंगे, कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

पीड़ित परिवार आया आरोपी के समर्थन में

इस पूरे घटनाक्रम में सोमवार को एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब कमलेश हत्याकांड के सूचक कुमार गौरव और उनकी मां कुसुम देवी खुद गुलाबबाग पहुंचीं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि, उन्होंने लल्लू मुखिया को निर्दोष बताया है। कुसुम देवी ने मीडिया से साफ कहा, लल्लू मुखिया को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। अब तक न तो निष्पक्ष जांच हुई और न ही किसी ने हमारी बात सुनी है। 

सिर्फ जुर्म नहीं, राजनीति भी जुड़ी है

साल 2021 से चर्चा में रहा कमलेश हत्याकांड अब सिर्फ एक कानूनी केस नहीं रह गया है। इसके साथ गहराते राजनीतिक समीकरण भी जुड़ गए हैं। एक तरफ कोर्ट का आदेश तेजी से लागू हो रहा है, तो दूसरी ओर, वही परिवार जिसने केस दर्ज कराया था, अब आरोपी के पक्ष में खड़ा हो गया है।

यह बदलाव केस की दिशा को पूरी तरह बदल सकता है। सवाल उठ रहे हैं अगर पीड़ित ही अब आरोपी को निर्दोष बता रहा है, तो क्या इस मामले की जांच फिर से शुरू होगी या रोक दी जाएगी। या फिर कुछ और ही मामला इसमें छुपा हुआ है, क्या किसी ने पीड़ित परिवार को ऐसा करने के लिए कहा है? हालांकि, यह सभी मुद्दे जांच के बात ही साफ होंगे। 

फिलहाल पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए तैयार है। मजिस्ट्रेट के पहुंचते ही लल्लू मुखिया की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।