न्यू ईयर पार्टी की रात बना मौत का जश्न: दरभंगा में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, सच जानकर कांप जाएगा रूह
Darbhanga Crime News: नए साल के जश्न की रात दरभंगा में दो युवकों के लिए आखिरी रात बन गई। सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक गांव से 1 जनवरी की रात लापता हुए मन्ना महतो और बादल मंडल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
मामले का पहला खुलासा 3 जनवरी को हुआ, जब मन्ना महतो का शव गेहूं के खेत से बरामद किया गया। पुलिस जांच अभी चल ही रही थी कि रविवार को दूसरे युवक बादल मंडल के शव की भी बरामदगी हो गई। बादल का शव मिल्कीचक गांव के एक बगीचे में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छिपाया गया था। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और ऊपर से मिट्टी डालकर शव को छुपाया गया था।
पुलिस के अनुसार, यह खुलासा एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। अनिल कुमार के पुत्र छोटू को हिरासत में लेने के बाद उसकी निशानदेही पर बादल मंडल का शव बरामद किया गया। इसके साथ ही यह साफ हो गया कि दोनों हत्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं।
एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 1 जनवरी की रात सभी दोस्त साथ में न्यू ईयर पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि आठ दोस्तों ने मिलकर दोनों युवकों की बारी-बारी से हत्या कर दी।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि विवाद की असली वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। एसडीपीओ के मुताबिक, आगे की गिरफ्तारियों के बाद पूरे मामले से पर्दा उठेगा।
डबल मर्डर की इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा है, वहीं लोग इस बात से सहमे हुए हैं कि जिनके साथ जश्न मनाया गया, वही दोस्त कातिल बन बैठे। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।
रिपोटर: तुलसी झा, दरभंगा







