Movie prime

शादी के एक महीने के भीतर नवविवाहित युवक की ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत, पारिवारिक विवाद की आशंका

 
शादी के एक महीने के भीतर नवविवाहित युवक की ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत, पारिवारिक विवाद की आशंका

Banka News: बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में एक नवविवाहित युवक की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से न सिर्फ मृतक का परिवार बल्कि पूरा गांव सदमे में है।

मृतक की पहचान प्रकाश तांती के पुत्र सागर तांती के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सागर की शादी करीब एक माह पहले वर्षा कुमारी से हुई थी। शादी दोनों की सहमति से हुई थी, लेकिन शादी के महज दो दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव शुरू हो गया था।

मृतक की मां रेखा देवी ने आरोप लगाया कि बहू घरेलू जिम्मेदारियों में रुचि नहीं लेती थी और पति से बातचीत भी ठीक से नहीं करती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि बहू का मोबाइल पर अन्य युवकों से बातचीत को लेकर घर में कई बार विवाद हुआ था। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी।

परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब छह बजे सागर बिना कुछ बताए घर से निकल गया। जाते समय उसने अपने छोटे भाई को 1500 रुपये देते हुए कहा कि यह भाभी को दे देना। कुछ ही घंटों बाद परिवार को सूचना मिली कि पुंसिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान सागर तांती के रूप में हुई।

घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पत्नी सदमे में खामोश नजर आई। पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग इस मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह।

फिलहाल यह घटना कई सवाल छोड़ गई है—क्या पारिवारिक तनाव ने युवक को यह कदम उठाने पर मजबूर किया, या कहानी में कोई और सच्चाई छिपी है? जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा।

रिपोटर: दीपक कुमार, बांका