Movie prime

नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेपाल से हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध

 

नीलेश मुखिया हत्याकांड में अब पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को निलेश मुखिया हत्याकांड में सूचना मिली थी कि शूटर नेपाल, गोरखपुर और झारखंड में छिपे हो सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने तीन टीम बना कर इन जगहों पर रवाना कर दिया. उसके बाद संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी और अब सूत्रों के अनुसार नेपाल के परसा जिले से मंगलवार की सुबह पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. 

New disclosure of Nilesh Mukhiya murder case police | हमले के दिन 3 और  गाड़ी भी कर रही थी रेकी, जांच के बाद होगी कार्रवाई - Dainik Bhaskar

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेपाल से पकड़े गए दोनों संदिग्धों को परसा जिले के भिसवा बाजार स्थित एक लॉज से सुबह 4 बजे हिरासत में लिया गया. पुलिस को शक है कि ये दोनों निलेश मुखिया हत्याकांड में प्रत्यक्ष या छुपे तरीके से शामिल हैं. निलेश मुखिया को जिस दिन गोली मारी गई थी. मोबाइल लोकेशन की जांच के आधार पर उस दिन इन दोनों की मोबाइल लोकेशन कुर्जी ही थी. ये दोनों उसी रात इंटरसिटी ट्रेन से रक्सौल निकल गए. गोलीकांड के बाद ये रात को रक्सौल पहुंचे और रात को अपने एक रिश्तेदार के यहां रहे. उसी रात इन दोनों का मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद अगली सुबह में ये दोनों वीरगंज के रास्ते परसा चले गए.

बताया जा रहा है कि पुलिस को ये जानकारी मिली है कि ये दोनों वीरगंज से 40 किलोमीटर दूर भिसवा बाजार के आसपास रह रहे हैं. पुलिस ने  मंगलवार की सुबह 4 बजे इन दोनों को अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस अभी इनका नाम बताने से कतरा रही है. पुलिस ने शक के आधार पर इन दोनों को हिरासत में लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.