बेटे की मौत पर नहीं मिला इंसाफ, टूटी मां की उम्मीद… ज़हर खाकर दी जान, सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल
Bihar news: दरभंगा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे को न्याय न मिलने के दर्द ने एक मां की जान ले ली। लहेरियासराय स्थित माउंट समर स्कूल के हॉस्टल में तीन महीने पहले छात्र कश्यप कुमार का शव संदिग्ध हालात में पंखे से लटका मिला था। इस घटना के बाद से ही परिजन मौत को सामान्य मानने से इनकार करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे थे।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से लेकर प्रशासन के कई अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन हर जगह से सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं। इसी मानसिक तनाव और निराशा के बीच कश्यप की मां मनीषा देवी ने शुक्रवार को अपने मायके भटियारी सराय में ज़हर (सल्फास) खा लिया।
परिजन उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच (DMCH) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मां की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।
परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच होती और दोषियों पर कार्रवाई होती, तो आज मनीषा देवी ज़िंदा होतीं। इस घटना ने प्रशासनिक संवेदनशीलता और न्याय प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि न्याय में देरी का भयावह परिणाम है।







