Movie prime

बिहार में मौसम का कहर, बिजली गिरने से एक किसान की मौत और तीन झुलसे

 

Bhagalpur: खबर भागलपुर जिले से आ रही है, जहां वज्रपात के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं, अन्य तीन बुरी तरह से झूलस गए हैं। मृतक किसान की पहचान इंद्रदेव मंडल के रूप मे की गई हैं। और घायल तीन की पहचान शिव नारायण मंडल 52 साल, कालो देवी 36 साल और किरण देवी के रूप में की गई है। 

घायल सभी को मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। यह मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर कारगिल दियारा की हैं। परिजनों ने बताया की दोपहर में सभी खेतो पर काम कर रहे थे और धूम के कारण पेड़ के निचे आराम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक अकाशिया बिजली पेड़ पर गिरने से किसान इंद्रदेव मंडल पूरी तरह से चपेट में आ गया जिससे उसकी मोके पर ही मौत गो गई। 

इस घटना की सुचना मिलने पर नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही मृतक को चार बेटे और दो बेटी हैं। इस घटना के बार परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं, मृतक किसान के पुत्र दीपक ने बताया की उसके पिता दियारा में खेतिबारी करते थे। और इसी से पुरे परिवार का भरण-पोषण करते थें। 


 

News Hub