ओवरलोड हाइवा रोकना पड़ा भारी, मुंगेर में पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला- चालक की दो उंगलियां कटीं
Munger: मुंगेर में बुधवार देर शाम एक बार फिर बालू माफियाओं का खौफनाक चेहरा सामने आया। सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरू दियारा इलाके में वाहन जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर करीब 10 की संख्या में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला दरोगा रिया कुमारी, दरोगा राजकुमार और निजी चालक गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग की टीम हेरू दियारा HP पेट्रोल पंप के पास ओवरलोड बालू लदे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बीआर 08 जी 6691 नंबर का एक हाइवा ट्रक रोका गया, जिसमें नियम उल्लंघन की पुष्टि हुई। टीम ड्राइवर पर फाइन लगाने की प्रक्रिया में थी कि अचानक 10 से ज्यादा लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे हमला बोल दिया।
हमले की भयावह तस्वीर
हमलावर हाइवा ट्रक को छुड़ाकर ले गए। इस दौरान चालक गुड्डू कुमार के दाहिने हाथ की दो उंगलियां धारदार हथियार से कट गईं, जबकि रिया कुमारी और राजकुमार को बेरहमी से पीटा गया। घायल टीम किसी तरह जान बचाकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां तीनों का इलाज जारी है।
अधिकारियों का बयान
मोटरयान निरीक्षक मो. जमीर आलम ने बताया कि घटना गंभीर है और जिस ट्रक के कारण यह विवाद हुआ, उसकी पूरी जांच की जा रही है। ट्रक जमालपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी कुंदन कुमार के नाम पर पंजीकृत है। मामले में थाने में केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये घटना साफ दिखाती है कि मुंगेर में अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने वाली टीमों के सामने माफियाओं का खतरा कितना बड़ा है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।







