Movie prime

पारस अस्पताल हत्याकांड पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- नीतीश सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

 

Patna: इस वक़्त की ताज़ा खबर पटना के पारस हॉस्पिटल से आ रही है, जहां इलाज कराने आए कुख्यात अपराधी चंदन मिस्त्र की हत्या कर दी गई। जिस तरह अपराधियों ने दूसरे तल्ले पर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया है। उसे देखकर यह साफ लग रहा है की अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन का डर ख़तम हो चूका है। 

इस घटना के बाद पप्पू यादव पारस अस्पताल पहुंच कर मामले का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच पप्पू यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा- बिहार पुलिस मुख्यालय के कुछ कदम दुरी पर पारस अस्पताल है और अपराधियों ने हॉस्पिटल के दूसरे माले पर जाकर गोली चलाता है। बिहार में महा गुंडाराज है। 

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर पोस्ट करके इस घटना का नाराजगी जाहिर की है। जिसमें उन्होंने पुलिस और सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है:

''बिहार में पुलिस मुख्यालय के बगल में स्थित
पारस हॉस्पिटल में दूसरे तल्ले पर चढ़ शूटर
गोलियों से भून देता है,बिहार में महा गुNDAराज 

ADG मुख्यालय का बहाना,बिहार में अभी
अपराध का मौसम है, मानसून तक खून बहता
रहेगा! वह क्या कर सकते हैं बिहार में मई,जून
जुलाई हत्या करने का महीना है!

चुल्लू भर पानी में डूब मरो सरकार"

pappu yadav

दरअसल पप्पू यादव बढ़ रहे अपराध को लेकर कहा, बिहार में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।