Movie prime

पटना: अपराधियों ने घर में घुसकर लोको पायलट को गोलियों से भूना, बेटे को भी लगी गोली

बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. इस बीच राजधानी पटना में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर दानापुर रेल मंडल के लोको पायलट को गोलियों से भून दिया. सीने और सिर में तीन गोलियां लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने उनके बेटे को भी गोली मार दी.… Read More »पटना: अपराधियों ने घर में घुसकर लोको पायलट को गोलियों से भूना, बेटे को भी लगी गोली
 
पटना: अपराधियों ने घर में घुसकर लोको पायलट को गोलियों से भूना, बेटे को भी लगी गोली

बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. इस बीच राजधानी पटना में हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर दानापुर रेल मंडल के लोको पायलट को गोलियों से भून दिया. सीने और सिर में तीन गोलियां लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने उनके बेटे को भी गोली मार दी. कमर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आपको बता दे कि इस घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में ले लिया और जख्मी अभिजीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. बता दे जमालुद्दीनचक निवासी सत्येंद्र सिंह और उनका परिवार घर में था. मुख्य दरवाजा बंद था. इसी बीच दो से अधिक की संख्या में अपराधी उनके घर पहुंच गए और दरवाजा खटखटाने लगे. आवाज सुनकर सत्येंद्र दरवाजा खोलने पहुंच गए. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, अपराधी घर में दाखिल हो गए और उन्हें गोली मार दी.

गोली लगने से वह जमीन पर गिर पडे़. गोली की आवाज सुनकर पुत्र अभिजीत भी कमरे से बाहर निकल गया. देखा कि पिता जमीन पर गिरे है और अपराधी भाग रहे हैं. अपराधी अभिजीत को देख रूक गए. फिर उसे भी गोली मारकर जख्मी कर सभी फरार हो गए. आसपास के लोग जब तक जुटते सत्येंद्र की मौत हो चुकी थी. वहीं, अभिजीत को सगुना मोड़ स्थित निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस घटना के पीछे का कारण भूमि विवाद बताया हैं. सूत्रों की मानें तो छापेमारी कर पुलिस ने नामजद आरोपित विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. वही घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.