पटना में अपराधी हुए बेलगाम, दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 20 लाख की लूट

बिहार में अपराध काम होने का नाम नहीं ले रही है. अपराधी दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. वहीं ताजा मामला पटना सिटी से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया है. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 20 लाख रुपये लूट लिए. वह कैश जमा करने बैंक जा रहे थे. इसी दौरान अपराधी आए और कैश लूटकर फरार हो गए. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी की है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख रूपये दिनदहाड़े लूट लिया और मौके से हथियार लहराते फरार हो गये. लूट की इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज को फिलहाल पुलिस खंगालने में लगी है. पुलिस ने बताया कि बीस लाख रूपये की लूट हुई है.