पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद से गार्ड और डॉक्टरों की झड़प, मारपीट और बंधक बनाए जाने का आरोप
Patna:बिहार के चर्चित नेता आनंद मोहन के बेटे और शिवहर के विधायक चेतन आनंद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला पटना एम्स से जुड़ा है, जहां बुधवार देर रात उनका गार्ड और जूनियर डॉक्टरों से टकराव हो गया।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12 बजे चेतन आनंद अपने कुछ समर्थकों के साथ एम्स में एक मरीज से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान अस्पताल के गार्ड से उनकी कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे बड़ा विवाद बन गई। आरोप है कि विधायक के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की हुई, यहां तक कि उन्हें करीब आधे घंटे तक एक कमरे में बंद करके रखा गया।
इस पूरी घटना को लेकर विधायक के पक्ष से फुलवारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एम्स प्रशासन और अस्पताल स्टाफ की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पूरे मामले ने सियासी हलकों में हलचल जरूर बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि चेतन आनंद पिछले कुछ महीनों से लगातार राजनीतिक चर्चा में बने हुए हैं। कभी आरजेडी के भरोसेमंद युवा नेता माने जाने वाले चेतन ने पिछले साल अचानक NDA का दामन थाम लिया था। उन्होंने विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान NDA को समर्थन देकर चौंका दिया था।
राजद ने चेतन आनंद समेत चार विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं आया है। अगर चेतन की राजनीतिक यात्रा पर नजर डालें तो उन्होंने 2015 में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' से शुरुआत की थी। छात्र इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, फिर 2020 में मां लवली आनंद के साथ आरजेडी में शामिल हुए। अब वे NDA के साथ हैं, जबकि उनकी मां लवली आनंद पहले जेडीयू से सांसद रह चुकी हैं।
पटना एम्स की घटना ने जहां अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं चेतन आनंद के राजनीतिक सफर में यह एक और विवाद के तौर पर जुड़ गया है। आगे देखना होगा कि पुलिस जांच और एम्स प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।







