Patna News: मनेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक किलो स्मैक और 12 लाख नकद के साथ छह ड्रग तस्कर गिरफ्तार
Bihar Crime News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पटना पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर मनेर थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। कार्रवाई में पुलिस ने एक किलो स्मैक, करीब 12 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने मौके से छह ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई अवैध हथियार और कारतूस भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल गिरोह तस्करी के दौरान सुरक्षा और डर बनाने के लिए करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था और खासतौर पर युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेने का काम कर रहा था।
एसएसपी के निर्देश पर बनी थी विशेष टीम
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई पटना एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई। सिटी एसपी (वेस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर और उसके आसपास के इलाकों में स्मैक की सप्लाई को लेकर लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा और बड़ी सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल कॉल डिटेल्स व संपर्कों की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े सरगनाओं तक पहुंचा जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
नशे के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार
सिटी एसपी (वेस्ट) ने कहा कि नशामुक्त बिहार के लक्ष्य को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ड्रग्स की सप्लाई चेन, तस्करों और उनके पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने साफ कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई को राजधानी में सक्रिय ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी चोट माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से पटना और आसपास के जिलों में चल रहे कई नशे के नेटवर्क कमजोर पड़ेंगे।







