पटना : महिला सिपाही के साथ सिपाही ने किया बालात्कार, एफआईआर दर्ज
बीएमपी की एक महिला सिपाही का पटना के एक होटल में बलात्कार हुआ है. रेप का आरोप जिस शख्स पर लगा है, वो भी बिहार पुलिस में सिपाही है. इस मामले में महिला के सिपाही पति ने एफआईआर दर्ज कराई है. दूसरी तरफ तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला राजधानी के राजीव नगर थाना इलाके का है. अपने आप में इस तरह का यह पहला मामला है, जब पीड़ित महिला, उसका पति और बलात्कार का आरोपी, तीनों ही पुलिस में सिपाही हैं.
महिला सिपाही भोजपुर जिले की रहने वाली है. वर्तमान में उसकी ड्यूटी पटना में ही बिहार पुलिस के लिए चल रहे सिपाही बहाली में लगी हुई है. सिपाही पति की पोस्टिंग दूसरे जिले में है. जबकि, बलात्कार के आरोपी सिपाही राजीव कुमार की तैनाती सहरसा में है. राजीव और महिला सिपाही एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. लेकिन कैसे जानते हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. सोमवार को राजीव पटना में आया था. उसने राजीव नगर थाना इलाके में एक होटल में कमरा लिया. इसके बाद उसने महिला सिपाही को मिलने के लिए कॉल कर बुलाया था.







