रील्स का शौक बना काल: पंचाने नदी में डूबे नालंदा के दो युवक, गांव में पसरा सन्नाटा
Nalanda crime news: नालंदा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पंचाने नदी में रील्स बनाने गए पांच दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक नदी का तेज बहाव उन्हें अपने साथ बहा ले गया। इनमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो युवक अब भी लापता हैं।
गिरियक थाना क्षेत्र की घटना
यह हादसा गिरियक थाना क्षेत्र स्थित गिरियक डैम के पास पंचाने नदी में हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5 बजे पांच दोस्त सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के इरादे से नदी किनारे पहुंचे थे। नहाने और वीडियो शूट करने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से सभी पांच बह गए। तीन किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन दो युवक तेज धार में बहकर लापता हो गए।
अफसर मौके पर, SDRF कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया। सिलाव और गिरियक के सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई।
पटना से SDRF की टीम भी बुलाई गई है, जो दोनों लापता युवकों की तलाश कर रही है। हालांकि अंधेरा होने की वजह से रविवार रात तलाशी अभियान रोकना पड़ा। सोमवार सुबह से खोजबीन फिर शुरू कर दी गई है। पूरे घटनाक्रम की निगरानी वरीय अधिकारी खुद कर रहे हैं।
लापता युवकों की पहचान
हादसे में लापता युवकों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव निवासी मो. फैसल (19 वर्ष), पिता मो. असलम मलिक और मो. अनस आलम (23 वर्ष), पिता मो. अशरफ आलम के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
बारिश और डैम से छोड़ा गया पानी बना वजह
जानकारों का कहना है कि बीते चार दिनों से नालंदा जिले में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड में हुई भारी बारिश के बाद डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। यही वजह है कि नालंदा की लगभग सभी नदियां इस समय उफान पर हैं। ऐसे में नदी में नहाने और रील्स बनाने की लापरवाही जानलेवा साबित हुई।
फिलहाल SDRF की टीम गहरे पानी में खोजबीन कर रही है और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर डटी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी जगहों पर न जाएं जहां नदी का बहाव तेज है।
रिपोर्टर – मो. महमूद आलम







