राजद नेता को घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
Nalanda: इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां राजद के क्षेत्रीय नेता को बदमाशों ने घर से बुलाकर गोली मारी है। इस घटना से यह साफ होता है, कि अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं। इस घटना में जख़्मी नेता को मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ इलाज के लिए भेजा गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बहार है।
बताया जा रहा है कि यह गोली जमीनी विवाद में चली है। घटना के बात अपराधी अपना बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों के बाइक को आग के हवाले कर दिया है। इतना ही नहीं ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सुचना पाकर पहुंची पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। वहीं, जब मामला हाथ से निकलने लगा तब हिलसा अनुमंडलीय प्राधिकारी अमित कुमार पटेल और पुलिस प्रदाधिकारी गोपाल कृष्ण समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई। जिसके बात सभी को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया गया। हालांकि, ग्रामीणों और पुलिस की इस झड़प में कुछ लोग घायल भी हो गए।
इस घटना के संबंध में पीड़ित क्षेत्रीय राजद नेता हेमंत कुमार ने बताया कि, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गांव में बीते दो सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी में राजद नेता ने बताया कि, इसको लेकर जनता दरबार में जाते हैं, तो CO और पुलिस की मिली भगत से कोई कार्यवाई नहीं होती है। जी वजह से अपराधियों ने घर से बुलाकर 5 फायरिंग की है। जिसमें से एक गोली हेमंत के सर में लगी है।
वहीं, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद घंटों से लगे जाम को हटाया गया है। हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने कहा कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जब घटनास्थल पहुंचा तो पता चला कि गोलीबारी नहीं बल्कि मारपीट में एक व्यक्ति ज़ख़्मी हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। ग्रामीण सड़क जामकर हंगामा कर रहे थे। वही जब समझाने का प्रयास किया तो उनपर पथराव किया गया, जिसके चलते हालात पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मौक़े पर कैम्प कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना में शामिल आरोपितों की तलाश की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट







