Movie prime

राजद नेता त्रिवेणी यादव के मकान में शराब पार्टी करते 3 सरकारी कर्मी गिरफ्तार

देश कोरोना के इस संक्रमण काल मे संकट की घड़ी से गुजर रहा है. वहीं खनन विभाग के कई सरकारी कर्मचारी आरजेडी के एक कद्दावर नेता त्रिवेणी यादव के मकान में दारू पार्टी मनाने में ब्यस्त थे. वह भी तब जब बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना… Read More »राजद नेता त्रिवेणी यादव के मकान में शराब पार्टी करते 3 सरकारी कर्मी गिरफ्तार
 

देश कोरोना के इस संक्रमण काल मे संकट की घड़ी से गुजर रहा है. वहीं खनन विभाग के कई सरकारी कर्मचारी आरजेडी के एक कद्दावर नेता त्रिवेणी यादव के मकान में दारू पार्टी मनाने में ब्यस्त थे. वह भी तब जब बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरजेडी नेता के मकान से खनन विभाग के तीन कर्मचारी को रंगे हाथ शराब के साथ गिरफ्तार किया. पार्टी की तैयारी हो चुकी थी, मीट और भात भी तैयार हो चुका था और अब पार्टी शुरू होने वाली थी, खनन विभाग के एक बड़े अधिकारी भी इस शराब पार्टी में अब आने ही वाले थे कि पुलिस ने सूचना मिलते ही समय से पहले रंग में भंग डाल दिया और बड़े साहेब पकड़ में आने से पहले ही बच गए. मौके पर ये तीन कनीय कर्मचारी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
बताते चलें कि जिस मकान मे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर खनन विभाग के तीन कनीय कर्मचारी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, वो मकान जमुई जिले के कद्दावर राजद नेता सह जमुई विधायक विजय प्रकाश के विधायक प्रतिनिधि त्रिवेणी यादव का है, जो खनन विभाग कार्यालय और खनन विभाग के कर्मी को रहने के लिए किराये पर दे रखा है.