Movie prime

रूपेश सिंह हत्याकांड: भाई ने की CBI जांच की मांग

बिहार के पटना में इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में अब तक पटना पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात के पांचवे दिन तक पुलिस को न तो हत्या का कारण पता चल पाया है और न ही अपराधियों की पहचान हो पाई है. वहीं रूपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने… Read More »रूपेश सिंह हत्याकांड: भाई ने की CBI जांच की मांग
 
रूपेश सिंह हत्याकांड: भाई ने की CBI जांच की मांग

बिहार के पटना में इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में अब तक पटना पुलिस के हाथ खाली हैं. वारदात के पांचवे दिन तक पुलिस को न तो हत्‍या का कारण पता चल पाया है और न ही अपराधियों की पहचान हो पाई है. वहीं रूपेश सिंह के भाई नंदेश्‍वर सिंह ने हत्‍याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

आपको बता दे कि रूपेश सिंह के भाई नंदेश्‍वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री ने अल्टीमेटम दिया था कि 48 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमें लगता है कि पटना का प्रशासन गिरफ्तारी करने में असमर्थ है, इसलिए हम सीएम से मांग करते हैं कि वे जांच सीबीआई को सौंप दें.’ साथ ही रूपेश कुमार की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की भी मांग की है.

बता दे 12 जनवरी की शाम शास्‍त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक मोहल्‍ले में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट में रूपेश सिंह की हत्‍या उस वक्‍त कर दी गई थी, जब वे ड्यूटी से घर लौटे थे. वे बेसमेंट में गाड़ी पार्क कर उतरने वाले ही थे कि अपराधियों ने ऑटोमेटिक पिस्‍टल से ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. करीब डेढ़ दर्जन राउंड गोलियां बरसाई गईं, जिनमें छह रूपेश को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के दावे अभी तक हवा-हवाई साबित हुए हैं.