बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बालू कारोबारी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. दिनदहाड़े अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है. ताजा मामला राजधानी से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रानी तलाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव निवासी देवराज सिंह उर्फ लालू के रूप में हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की देर रात देवराज अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से जा रहे थे. कनपा पुल के पास गाड़ी रोककर वह जैसे ही गाड़ी से उतरे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनको गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी काले रंग की स्कॉर्पियो से फरार हो गए. आनन-फानन में देवराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
बालू कारोबारी के साथ रहे चश्मदीद के मुताबिक घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया है. सभी अपराधियों के हाथ में छोटे हथियार थे. पलक झपकते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वैसे जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने खतरे की आशंका के मद्देनजर बालू कारोबारी देवराज को पिस्टल और राइफल का लाइसेंस दिया था. दो महीने पहले ही देवराज ने हथियार खरीदा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.