‘तू’ कहने पर बवाल! देश के बड़े अस्पताल में डॉक्टर-मरीज की सरेआम पिटाई, वीडियो से मचा हड़कंप
Patna Desk: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC), शिमला में इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज और डॉक्टर के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते गंभीर झड़प में बदल गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मरीज एंडोस्कोपी जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था। इसी दौरान बेड पर लेटने को लेकर डॉक्टर और मरीज के बीच कहासुनी हो गई। मरीज का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे संबोधित करते हुए ‘तू’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर उसने आपत्ति जताई। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
सामने आए करीब 15 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले डॉक्टर बेड पर लेटे मरीज की ओर झपटता है, जिसके बाद दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगते हैं। डॉक्टर ने मरीज को बेड पर ही पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें भी सख्त लहजे में हटा दिया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मरीज के समर्थन में लोग IGMC के बाहर जुटे और नारेबाजी शुरू कर दी। पीड़ित मरीज और उसके परिजनों ने डॉक्टर से माफी की मांग के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई, यहां तक कि बर्खास्तगी की मांग रखी है। परिजनों का कहना है कि यदि अस्पताल प्रबंधन ने ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन करेंगे।
इस घटना ने राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। IGMC प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग अस्पतालों में डॉक्टर–मरीज संबंधों को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।







