जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने छह ग्रेनेड के साथ चार संदिग्ध को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने एक मंदिर पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे छह ग्रेनेड बरामद किए हैं. वही पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार अंग्राल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये ये लोग जिले में शांति एवं सामुदायिक सद्भाव भंग करने के इरादे से पाकिस्तानी आका के इशारे पर एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने की साजिश रच रहे थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, इस साजिश का पता तब लगा जब शनिवार रात करीब आठ बजे मेंढर सेक्टर में बसूनी के निकट वाहन तलाशी के दौरान स्थानीय पुलिस के विशष अभियान समूह ने 49 राष्ट्रीय राइफल के जवानों के साथ मिलकर दो भाइयों-मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल को हिरासत में लिया. दोनों गलहुटा गांव के रहने वाले हैं. इतना ही नहीं अधिकारी ने कहा कि बसूनी में 49 राष्ट्रीय राइफल के बटालियन मुख्यालय में उनसे पूछताछ की गयी और पूछताछ में पाया गया कि मुस्तफा को एक पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया था तथा उसे ग्रेनेड हमला करने का निर्देश दिया गया था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसे अरी गांव में एक मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा गया है. उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला जिसमें बताया गया है कि ग्रेनेड का इस्तेमाल कैसे करना है’’ पुलिस अधीक्षक अंग्राल ने बताया कि पूछताछ के बाद उन लोगों के घर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके घर से छह ग्रेनेड और अब तक अज्ञात जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स के पोस्टर भी बरामद हुए.







