Movie prime

मोतिहारी होटल में शादी के दौरान सनसनी: मंडप में घुसा बिन बुलाया मौलवी, युवती के सिर पर हाथ रखते ही मच गया कोहराम, जानिए पूरी खबर…

 
मोतिहारी होटल में शादी के दौरान सनसनी: मंडप में घुसा बिन बुलाया मौलवी, युवती के सिर पर हाथ रखते ही मच गया कोहराम, जानिए पूरी खबर…

Motihari Crime News: मोतिहारी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई। मामला शहर के बरियारपुर इलाके स्थित एक होटल का बताया जा रहा है, जहां जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आए परिवारों के बीच विवाह की रस्में चल रही थीं।

इसी दौरान छत्तीसगढ़ से आया एक व्यक्ति, जो खुद को मौलवी बता रहा था, बिना किसी आमंत्रण के समारोह स्थल में प्रवेश कर गया। आरोप है कि वह स्टेज के पास खड़ी एक युवती के पास पहुंचा और उसके सिर पर हाथ फेर दिया। इसके तुरंत बाद युवती अचानक बेहोश हो गई और असामान्य व्यवहार करने लगी। इस घटना से समारोह में मौजूद लोग सकते में आ गए।

युवती की हालत बिगड़ते देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपित मौलवी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई कर दी गई। बाद में लोगों ने उसे होटल के शौचालय में बंद कर दिया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वही युवती को ठीक कर सकता है, लेकिन उसकी बातों पर किसी ने भरोसा नहीं किया।

घटना की सूचना मिलने पर छतौनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने और मशक्कत के बाद शौचालय का दरवाजा खोला गया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसकी जेब से रुमाल में लिपटा एक संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ। साथ ही उसके पास से मिले एटीएम कार्ड और आधार कार्ड से उसकी पहचान छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई।

पुलिस आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किस उद्देश्य से शादी समारोह में घुसा था और क्या इस घटना के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में उसके कुछ और साथी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है
 

 रिपोर्ट: प्रशांत कुमार, मोतिहारी