पालतू बिल्ली की तलाश में जुटी मोतिहारी पुलिस! आवेदन पढ़ते ही थानेदार भी रह गए हैरान
Bihar News: मोतिहारी पुलिस इन दिनों एक बेहद अनोखे मामले की जांच में जुटी हुई है। नगर थाना में दर्ज एक शिकायत ने न सिर्फ पुलिस को चौंका दिया, बल्कि शहर में चर्चा का विषय भी बन गई है। मामला किसी चोरी या विवाद का नहीं, बल्कि एक पालतू बिल्ली के गुम हो जाने का है।
नगर थाना पहुंचे राजेश कुमार नामक व्यक्ति ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पालतू बिल्ली अचानक घर से लापता हो गई है। शिकायत में उन्होंने लिखा कि वह इस बिल्ली को कई वर्षों से पाल रहे थे और वह उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा बन चुकी थी। आवेदन में बिल्ली का जिक्र करते हुए उन्होंने उसे “बहुत सुंदर और आकर्षक” बताया और पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई।
शिकायत पढ़ते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए। आमतौर पर गंभीर मामलों से निपटने वाली मोतिहारी पुलिस अब एक पालतू बिल्ली की तलाश को लेकर चर्चा में आ गई है। हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले पर औपचारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन आवेदन मिलने के बाद इसे रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया है।
इस अनोखी शिकायत के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग पुलिस की संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं। फिलहाल, गुमशुदा बिल्ली की तलाश से जुड़ा यह मामला शहर में कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोटर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी







