Movie prime

समस्तीपुर में जहरीली शराब का साया! 16 घंटे में पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा जिंदगी से जूझ रहा, गांव में दहशत

 
Sharab se maut

Bihar crime news: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर जहरीली शराबकांड की आशंका ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की मौत के बाद अब ताजपुर प्रखंड के बंगरी थाना क्षेत्र स्थित बहादुरनगर रहीमाबाद गांव से पिता और बेटे की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आई है। एक ही परिवार में महज 16 घंटे के भीतर दो लोगों की जान जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतकों की पहचान 70 वर्षीय पल्लू ठाकुर और उनके 35 वर्षीय बेटे रंजीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं परिवार का दूसरा बेटा 25 वर्षीय अजीत कुमार गंभीर रूप से बीमार हो गया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों और ग्रामीणों को आशंका है कि तीनों ने जहरीली शराब का सेवन किया था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।

पहले बेटे की मौत, फिर पिता ने तोड़ा दम
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार देर रात करीब एक बजे रंजीत कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को गांव लाकर गुरुवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल पल्लू ठाकुर पहले से ही अस्वस्थ थे। घर लौटने के बाद उनकी हालत भी तेजी से बिगड़ गई और गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

इसी दौरान छोटे बेटे अजीत कुमार की तबीयत भी खराब हो गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन घटना के बाद गांव में भय और आशंका का माहौल है।

गरीब मजदूर परिवार, पुलिस को अब तक औपचारिक सूचना नहीं
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार बेहद गरीब और मजदूरी कर जीवन यापन करता था। हैरानी की बात यह है कि अब तक परिजनों की ओर से पुलिस को औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। बंगरा थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुसरीघरारी मामले में कार्रवाई, प्रशासन सख्त
इसी जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में शराब पीने से बालेश्वर साह की मौत और उनके बेटे बबलू साह की आंखों की रोशनी जाने के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है और सेक्टर पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष को भी कड़ी फटकार लगाई गई है।

एसपी ने बुधवार को मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की थी, जहां यह सामने आया कि घटना 1 जनवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 7 जनवरी को दी गई। सूचना में देरी पर एसपी ने गहरी नाराजगी जताई।

लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने एक बार फिर समस्तीपुर में जहरीली शराब की आशंका को मजबूत कर दिया है। अब सभी की निगाहें प्रशासनिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस रहस्यमयी मौतों से पर्दा उठा सकती हैं।