राजापाकर प्रखंड के पूर्व बीडीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बताया निर्दोष, जानिए पूरा मामला
एक पल के लिए वैशाली जिले के राजापाकर क्षेत्र के लोगों में अपने एक लोकप्रिय अधिकारी के ऊपर आरोप लगने से काफी निराशजनक स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन उसी अधिकारी को जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निर्दोष बतलाते हुए क्लीन चिट दी तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीविओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. आपको बता दे कि राजापाकर प्रखंड के पूर्व प्रखंड विकस पदाधिकारी राजीव रंजन को बीते 31 दिसम्बर 2019 को रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी की टीम ने पकड़ा था. परंतु निगरानी की जांच में वे निर्दोष पाए गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी है. उनके पहचान वालों के अलावा राजापाकर क्षेत्र के लोगों में भी अपने लोकप्रिय अधिकारी को क्लीन चिट दिए जाने की खुशी स्पष्ट दिख रही है. वरीय शिक्षक हरिनन्दन कुमार,उप मुखिया रणजीत कुमार,कमल राय,कृष्णनंदन कुमार समेत दर्जनों ने हर्ष जताया और कहा कि इंसाफ में देर हो सकता है, परन्तु अंततः वह होकर रहता है. उधर सूत्रों के अनुसार पूर्व बीडीओ राजापाकर अभी किसी मांगलिक कार्य मे परिजनों के साथ है. हालांकि इसकी उन्होंने पुष्टि नही की है.






