दरभंगा में सनकी पति की हैवानियत: सोती पत्नी पर मुसरे और चाकू से वार, तीन बच्चों से छिन गई मां की ममता
Darbhanga crime news: दरभंगा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेहरा गांव में एक सनकी पति ने सो रही पत्नी पर पहले लोहे के उखल का मुसरा बरसाया और फिर चाकू से गला रेत दिया। महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसे हुई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी रजनीश ठाकुर ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर पर सोते समय हमला किया। सिर पर मुसरे से प्रहार करने के बाद उसने गर्दन पर चाकू से वार किया। गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने सकरी स्थित रामशीला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन दरभंगा पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।
मायकेवालों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पिता पवन ठाकुर, जो नेपाल के जनकपुर निवासी हैं, ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही उनकी बेटी को पति, सास और ससुर मिलकर लगातार प्रताड़ित करते थे। घरेलू हिंसा से परेशान होकर बेटी कई वर्षों तक मायके में भी रही। सुधार की उम्मीद में जब वह दोबारा ससुराल लौटी तो हालात जस के तस रहे और अंततः उसकी जान चली गई।
मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
तुलसी ठाकुर तीन बच्चों की मां थी। बड़ी बेटी वैष्णवी (11), बेटा वैभव (8) और पांच वर्षीय अंकुर। परिवार के लिए सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि सबसे छोटा बेटा अंकुर पहले से ही ब्लड कैंसर से पीड़ित है। मां की मौत ने पूरे परिवार को दोहरी मार दी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच चल रही है।
रिपोर्टर: दरभंगा, तुलसी झा







