Movie prime

सोना कारोबारी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

 
सोना कारोबारी पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

Bihar crime news: दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सोना कारोबारी को गोली मारकर लूट की कोशिश करने वाले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया।

Crime news

सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हाल ही में मनेर इलाके में एक सोना विक्रेता को निशाना बनाकर बदमाशों ने गोली मार दी थी और लूट का प्रयास किया था। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस वारदात का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार रतन टोला इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद मनेर थाना की पुलिस टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Crime news

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दो हथियार बरामद, पीएमसीएच में इलाज जारी

पुलिस ने मौके से दो हथियार बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि एक हथियार का इस्तेमाल सोना कारोबारी पर गोली चलाने में किया गया था, जबकि दूसरे हथियार से आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।

Crime news

घायल आरोपी को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा और मजबूत होगा।

रिपोटर: रणजीत कुमार, दानापुर