Movie prime

नालंदा में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में "दलित पासवान न्याय मार्च" में सत्ता पक्ष और विपक्ष दिखे साथ

 

Nalanda: इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां दीपनगर थाना क्षेत्र डुमरावा गांव में पिछले 9 जुलाई की शाम दो बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इस घटना ने सियासी रूप ले लिया है। कई दलों के नेता गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार का आंसू पोछ न्याय दिलाने की बात कह रहे है। 

आपको बता दें कि अभी तक इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। जिसको लेकर दलित समुदाय के लोगों ने सोमवार को "दलित पासवान न्याय मार्च" निकल कर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जिसके बाद मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। यह मार्च देवीसराय साठोपुर से निकलकर बिहार शरीफ स्थित जिला समाहरणालय तक पहुंचा है। 

आपको बता दें कि इस हत्याकांड में 16 वर्षीय हिमांशु कुमार और 20 वर्षीय अन्नू कुमारी की मौत हो गई थी। इस घटना के वक्त दोनों घर के समीप खड़े थे, इसी दौरान बदमाशों में अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। जिससे दोनों बच्चों को गोली लग गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 

इस मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो यह आंदोलन जिला स्तर से बढ़कर राज्यव्यापी होगा। इस मौके पर लोजपा (आर), RLJP, जन स्वाराज एवं विभिन्न दलित संगठन के लोग मौजूद थे।  प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और मृतकों को न्याय दिलाने तथा दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। 
 

News Hub