Movie prime

दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर, ज्वैलरी की दुकान से लाखों की नकदी और चांदी के आभूषण चुरा ले गए

 
PATNA CRIME

Patna: इस वक़्त की बड़ी खबर पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां बाजार स्थित एक ज्वैलरी दुकान में चोरों ने लाखों के कैश और चांदी के गहने की चोरी की है। यह मामला बख्तियारपुर थाना से सटे बाजार के जेपी ज्वेलर्स की है, जहां चोरों ने चोरी की घटना को बड़े ही आराम से अंजाम दिया है।

पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार सोनी ने बताया कि रात को दुकान बंदकर घर गए, सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि चांदी के कुछ गहने और गल्ले से 1 लाख 72 हजार रुपए कैश गायब है। जिसके बाद तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। 

पुलिस आस-पास में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके और उनकी गिरफ्तारी जल्द हो। इस घटना के बाद पास के सभी दुकानों में डर और आक्रोश का माहौल है। सभी व्यापारियों का कहना है, कि इस तरह की घटना कब तक होती रहेगी। ऐसे में हमारे रोजीरोटी पर भी आफत आ जाएगा।