Movie prime

मोतिहारी में चोरों का नेटवर्क ध्वस्त: अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की जेसीबी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

 
मोतिहारी में चोरों का नेटवर्क ध्वस्त: अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की जेसीबी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Motihari Crime News: मोतिहारी पुलिस ने अंतरजिला सक्रिय एक शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गई जेसीबी मशीन को बरामद करने के साथ-साथ इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद जेसीबी हाजीपुर से मिली है, जिसे मोतिहारी जिले के चैलाहा थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरी की गई जेसीबी को बेचने वाले आरोपी के साथ-साथ मशीन खरीदने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। गिरोह के सदस्य शहर के अलग-अलग इलाकों में किराए के मकानों में रहकर अपनी गतिविधियां चला रहे थे, ताकि पुलिस की नजर से बचे रह सकें।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि रघुनाथपुर क्षेत्र से चोरी हुई एक अन्य जेसीबी को बेचने वाला आरोपी बेतिया से गिरफ्तार किया गया है। इससे यह साफ हो गया है कि गिरोह एक ही जिले तक सीमित नहीं था, बल्कि कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

पुलिस के अनुसार, गिरोह लंबे समय से भारी मशीनरी की चोरी कर उसे दूसरे जिलों में खपाने का नेटवर्क चला रहा था। फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

रिपोर्टर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी