Movie prime

फोन से धमकी, फिर युवक लापता… सुबह खेत में मिली लाश—नालंदा में सनसनीखेज मर्डर

 
फोन से धमकी, फिर युवक लापता… सुबह खेत में मिली लाश—नालंदा में सनसनीखेज मर्डर

Nalanda Crime News Desk: नालंदा में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के पॉश इलाके डॉक्टर्स कॉलोनी के पीछे खाली खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक गांव निवासी गोलू उर्फ मंटू कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। शरीर पर गंभीर चोटों और हिंसक हमले के निशान देखकर पुलिस भी हैरान है।

प्राथमिक जांच के अनुसार, आशंका है कि युवक को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया, और उसकी मौत होने के बाद आरोपी उसे रात के अंधेरे में खेत में फेंककर फरार हो गए।

सुबह कोचिंग जा रहे छात्रों ने देखा शव, फैली सनसनी

सुबह टहलने और कोचिंग जा रहे छात्रों ने खेत में पड़े युवक के शव को देखकर इलाके में खबर फैलायी। कुछ ही मिनटों में मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।

20 हज़ार रुपये को लेकर हुई वारदात? मोबाइल कॉल से बड़ा खुलासा

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गोलू पिछले दो साल से बिहारशरीफ में डेरा लेकर रहता था और पढ़ाई के साथ एक लैंड ब्रोकर के साथ काम करता था।

घटना वाली रात—
    •    घर पर फोन कर कहा कि “मां, डेरा जा रहे हैं।”
    •    थोड़ी देर बाद उसकी बहन को कॉल आया और उसने 20,000 रुपये मांगे।
    •    आरोपी ने खुद स्कैनर भेजकर पैसे मंगवाने को कहा।
    •    बहन के खाते में केवल 3,000 रुपये थे, जो उसने भेज दिए।

रात करीब 3 बजे फिर एक कॉल आया- “गोलू की हालत बहुत खराब है, जल्दी आइए।”

बहन ने तुरंत कहा कि उसे सदर अस्पताल ले जाएं, पर कॉल कटने के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवक मृतक के फोन से ही बार-बार 20,000 रुपये की मांग कर रहा था और धमकी दे रहा था
“पैसा नहीं भेजे तो मार देंगे।”

ASP नूरुल हक़ ने बताया कि
    •    मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और
    •    परिजनों के विस्तृत बयान के बाद ही हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस हत्या, फिरौती और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच कर रही है।

इलाके में दहशत, पुलिस जांच तेज

पॉश इलाका होने के बावजूद इतनी क्रूर हत्या सामने आने से लोगों में दहशत है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, कॉल डिटेल और गोलू के संपर्क में रहने वालों पर फोकस कर रही है।