Movie prime

रानीतालाब में दर्दनाक हादसा: नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

 

Patna: पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र के ससरैया गांव में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चलती कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

मृतकों की पहचान

पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और छत्तीसगढ़ से वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में रानीतालाब के पास यह हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान निर्मला देवी (52 वर्ष), नीतू सिंह (36 वर्ष), अस्तित्व कुमारी (10 वर्ष) है। वहीं घायल हुए व्यक्तियों में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह है। 

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, कार काफी तेज रफ्तार में थी और आशंका है कि चालक को नींद आ गई थी, जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।
स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की सहायता से जेसीबी मंगाकर कार को बाहर निकाला गया है। जब तक वाहन निकाला गया, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।

इस मामले को लेकर रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली कि एक कार ससरैया गांव के पास नहर में गिर गई है। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि कार पूरी तरह पलटी हुई थी। जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें तीन की मौत हो चुकी है। प्राथमिक तौर पर यह दुर्घटना ड्राइवर की झपकी के कारण प्रतीत हो रही है।

शादी में शामिल होने जा रहे थे, मातम में बदल गई खुशी

परिवार छत्तीसगढ़ से वैशाली स्थित हाजीपुर में किसी शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने जा रहा था। परिजनों को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।