एयरफोर्स जवान की दर्दनाक मौत: दोस्त को बचाने तालाब में कूदा, दोनों की डूबने से गई जान

मुजफ्फरपुर, बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बरियारपुर थाना अंतर्गत नियारी गांव के लाल, वायुसेना के जवान साहिल कुमार की उत्तराखंड के भीमताल थाना क्षेत्र में डूबने से मौत हो गई। साहिल अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, साहिल अपने साथी के साथ भीमताल के मुसाताल तालाब में नहा रहे थे। तभी एक दोस्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साहिल ने तुरंत उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन अफसोस कि वह खुद भी मझधार में फंस गए। दोनों को बाहर निकालने की कोशिशें नाकाम रहीं और डूबने से दोनों की मौत हो गई।

गांव में मातम, परिवार बेहाल
साहिल कुमार की मौत की खबर जब उनके गांव नियारी पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। साहिल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। माता-पिता – पिता मुन्ना राय और मां किरण देवी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन साहिल की असमय मौत ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं।
देश सेवा के जुनून से बना जवान
साहिल कुमार एक होनहार और जांबाज जवान थे। उन्होंने भारतीय वायुसेना की टेक्निकल विंग में सेवा देनी शुरू की थी और उनकी तैनाती पठानकोट एयरबेस पर थी। वे छुट्टियों में दोस्तों संग उत्तराखंड घूमने गए थे, लेकिन किसे पता था कि यह यात्रा उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी।
जल्द लाया जाएगा पार्थिव शरीर
स्थानीय प्रशासन की मदद से साहिल का पार्थिव शरीर जल्द ही मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। पूरे गांव में गमगीन माहौल है और लोग साहिल की शहादत को याद कर रहे हैं।