Movie prime

गाली देने पर दो चचेरे भाई को मारा चाक़ू, दोनों अस्पताल मे भर्ती, अपराधी गिरफ्तार

 
newshaat crime news

Bhagalpur: इस वक़्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां पुरानी रंजिश में दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला किया गया है। जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद तुरंत दोनों जख्मी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया हैं। 

इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक का हैं। जहां गाली देने का आरोप लगाकर बदमाश ने पहले एक भाई को चाकू मारा, ज़ब भाई अपनी जान बचाने के लिए चचेरे भाई के पास भागते हुए पहुंचा तो अपराधी से दूसरे भाई को भी चाक़ू से जख्मी कर दिया। 

पीड़ित व्यक्ति की पहचान मोजाहिदपुर के निवासी मो खुर्शीद (25) वर्षी पुत्र मो डब्लू और ऑरेंगेब के 35 वर्षीय पुत्र मो फैजान के रूप में हुई हैं। वहीं, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो नक्की कुरैशी के रूप मे हुई हैं। इस मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

जख्मी डब्लू ने बताया की सुबह मैं अपने घर पर सोया हुआ था और इसी बीच आरोपी नक्की घर पर आया और कहा, ''तुमने मुझे गाली क्यों दिया था''। इतना कहकर चाकू से हमला कर दिया जिससे डब्लू लहूलहान हो गया। जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए पास में चचेरे भाई मो फैजान के दुकान में  घुस गया। उसे लगा वो वहां सुरक्षित हो जाएगा। लेकिन अपराधी यही नहीं थमा वो उसके भाई के दुकान में घुस गया और हमला करने लगा। 

जब बीच बचाव के लिए उसका भाई बीच में आया तो बदमाश ने उसके चहेरे भाई को भी चाक़ू से घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी इलाज चल रही है।