एनएच-22 पर फिर बहा खून: जहानाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत, एक जिंदगी से जूझ रहा
मृतकों की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनौती मोहल्ला निवासी दीपू कुमार और धनंजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं, चीकू कुमार गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक काम के सिलसिले में जहानाबाद की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कड़ौना पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपू और धनंजय को मृत घोषित कर दिया। घायल चीकू ने बताया कि वे लोग सीमेंट गोदाम में काम करते हैं और रोजी-रोटी के लिए रोज यात्रा करते थे।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक व चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार और मातम का माहौल बन गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि जहानाबाद जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग लोगों की जान ले रही है, लेकिन इसके बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर न तो वाहन चालक चेत रहे हैं और न ही व्यवस्था में कोई सख्ती नजर आ रही है।
रिपोटर: पवन कुमार, जहानाबाद







