ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया सीवान, दो लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप
बिहार में लगातार अपराधियों के हौसलें बुलंद होते दिख रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले से सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों जमीन का कारोबार करते थे. कहा जा रहा है कि मरने वाले दोनों व्यक्ति भी आपराधिक छवि के थे. उनपर लूट और हत्या जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के माहपुर दलित टोला की है.
जानकारी के मुताबिक यह वारदात गुरुवार सुबह करीब10 बजे हुई. मृतकों की पहचान माहपुर दलित टोला निवासी धर्मेंद्र डोम और नगर थाना इलाके के तेलहट्टा निवासी कालीचरण के रूप में हुई है. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सराय ओपी की पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से 12 जिंदा कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है. दोनों मृतक आपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं. दोनों के ऊपर हत्या, लूट एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के कांड दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस पूरे मामले में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दोनों मृतक आपराधिक छवि के थे. घटना का कारण प्रथम दृष्टया आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है. पुलिस घटना के कारणों का अनुसंधान कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.







