UP: मां बेटी को देना चाहती थी संपत्ति में बराबर का हिस्सा, नाराज बेटे ने गोली मारकर कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. वही पुलिस ने बताया, मां बेटी को भी संपत्ति में बराबर का हक देना चाहती थी, लेकिन छोटा बेटा इस बात से खुश नहीं था. वैसे पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं.
आपको बता दे कि यह घटना बीते शुक्रवार देर शाम मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके की हैं. मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हत्यारोपी हरेन्द्र का अपनी मां सावित्री से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर मां और बेटे में कहासुनी हो गई थी. नाराज हरेन्द्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग मां को गोली मार दी. मौके पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया हैं. वही हत्यारोपी हरेन्द्र का एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह- जगह पर छापेमारी कर रही हैं.







