Movie prime

9 महीने से वेतन नहीं, इलाज के बिना बुझ गई जिंदगी… RLSY कॉलेज में कर्मचारी की मौत पर शव रखकर धरना

 
बेतिया RLSY कॉलेज में हंगामा: वेतन न मिलने से कर्मचारी की मौत, शव रखकर धरना

Bettiah: बेतिया के रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय (आरएलएसवाई कॉलेज) में शुक्रवार को हालात बिगड़ गए, जब कर्मचारियों ने अपने साथी की मौत के बाद शव कॉलेज परिसर में रखकर धरना शुरू कर दिया। मृतक का नाम धर्मेंद्र यादव उर्फ भोला था, जो कॉलेज में दैनिक वेतन पर काम करते थे।

कर्मचारियों के मुताबिक, पिछले 9 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया था। इस वजह से धर्मेंद्र आर्थिक तंगी में फंस गए और समय पर इलाज न मिलने से उनकी जान चली गई। उनका आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभय कुमार की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी।

धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि मौत की सूचना मिलने के बाद भी कॉलेज प्रशासन या जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सिर्फ 112 नंबर की पुलिस थोड़ी देर के लिए आई और फिर लौट गई।
गुस्साए कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जब वे अपनी मांगें लेकर प्राचार्य से मिलने गए, तो वह कॉलेज छोड़कर चले गए। अब उनकी मांग है कि:

  • मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए,
  • सभी दैनिक वेतन भोगियों का बकाया वेतन तुरंत दिया जाए,
  • और लापरवाह प्राचार्य पर कार्रवाई हो।
  • कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा।